सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती खेल के प्रशिक्षण शिविर का पंजीकरण प्रारम्भ

 

आजमगढ़ 30 सितम्बर– क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़, मण्डल आजमगढ़ ने अवगत कराया है कि समस्त जनपद में तैनात विभागीय प्रशिक्षकों (क्रीड़ाधिकारी/ उपक्रीड़ाधिकारी/सहायक प्रशिक्षक) द्वारा अपने खेल से सम्बन्धित स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों का संचालन दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ किया जाना है। जिसके क्रम में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में तैनात उप क्रीड़ाधिकारी राजनारायण प्रसाद द्वारा कुश्ती खेल का प्रशिक्षण शिविर का संचालन दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा।
जो भी इच्छुक कुश्ती खिलाड़ी हैं, किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में निर्धारित पंजीकरण शुल्क जमा कर पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को फेस कवर या मास्क एवं दस्तानों का उपयोग करना अनिवार्य होगा। 10 वर्ष से कम आयु के खिालाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा। जिस किसी खिलाड़ी में कोविड-19 का लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा, केवल उन्हें ही खेल परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। यदि कोई खिलाड़ी कन्टेनमेन्ट जोन में है तो वह तब तक स्टेडियम परिसर में उपस्थित नहीं होगा, जब तक कि कन्टेनमेन्ट जोन निरस्त न हो जाये।