जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हायोजना-2031 हेतु प्राप्त सुझावों के लिए गठित समिति के समक्ष सुनवाई की गयी

आजमगढ़ 30 सितम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में आजमगढ़ महायोजना-2031 (प्रस्तावित) हेतु प्राप्त आपत्ति/सुझावों के लिए गठित समिति के समक्ष सुनवाई की गयी।
इस अवसर पर मौजा कोटवा के गाटा सं0 341 के हल्के एवं मध्यम उद्योग प्रस्तावित भू-उपयोग के स्थान पर आवासीय प्रस्तावित करने, मौजा कोडर अजमतपुर के गाटा संख्या- 394/2मि में रकवा 0.022 हे0 पर प्रस्तावित औद्योगिक भू-प्रयोग को आवासीय/निर्मित क्षेत्र प्रस्तावित करने, मौजा कम्हेपुर अराजी सं0 128, 413, 423, 886, 464, 268, 572, 769, 249 ग्राम देवखरी के अराजी संख्या- 180, 346 एवं ग्राम सभा दरौरा के अराजी संख्या- 248 के औद्योगिक भू-प्रयोग को बदलकर कृषि भूमि करने, ग्राम सभा हरैया के अराजी सं0 60, 59 एवं ग्राम सभा देवखरी के अराजी सं0 110, 102, 142 व 140 के औद्योगिक भू-प्रयोग को बदलकर कृषि भूमि करने, मौजा खदरा के प्रस्तावित औद्योगिक भू-प्रयोग के स्थान पर पूर्व की भाॅति हरित पट्टी ही रहने देने, मौजा रामपुर के अराजी सं0 382 के प्रस्तावित भू-उपयोग सुविधाएं/कारागार को निरस्त कर आवासीय करने, आदि से संबंधित आपत्तिकर्ताओं के व्यक्तिगत दावों की सुनवाई की गयी।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के ऐसे क्षेत्र जहाॅ पर पहले से इण्डस्ट्रीयल एरिया घोषित है एवं ऐसे स्कूल जो आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में आ गये हैं, लेकिन उनका नक्शा अभी पास नही हो रहा है, जिलाधिकारी द्वारा उनसे संबंधित सभी व्यक्तियों के व्यक्तिगत दावों की सुनवाई की गयी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, एसडीएम सदर/ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट (आईएएस) गौरव कुमार, सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ, नगर नियोजक, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ उपस्थित रहे।