आजमगढ़ 30 सितम्बर– जनपद आजमगढ़ में जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, राज्य सेक्टर ग्रामीण पेयजल योजना तथा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में निर्माणाधीन पेयजल योजनान्तर्गत पाइप पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें पूर्व से 43 एवं 12 नई स्वीकृत पेयजल योजना, इस प्रकार कुल 55 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं।
उक्त 12 नयी स्वीकृृत पेयजल योजनाएं जल जीवन मिशन ‘‘हर घर नल’’ के अन्तर्गत स्वीकृृृत हैं, जिसमें से 7 योजनाओं की निविदा पूर्ण कर अनुबन्ध गठन की कार्यवाही की जा रही है। शेष 5 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया में है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के ही अन्तर्गत अनुरक्षणाधीन/निर्माणाधीन योजनाएं जिन पर FHTC (हर घर नल) प्राविधानित नहीं था में से 51 योजनाओं के जीर्वोधार (RETROFITTING) की योजना की स्वीकृृत प्राप्त हो गयी हैं, जिनकी निविदा प्रक्रिया में है। यथाशीघ्र निविदा पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
जल जीवन मिशन भारत सरकार की ‘‘हर घर नल’’ पहुचाने की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के अन्तर्गत 10 प्रतिशत की अंशदान ग्रामीण जनता द्वारा दिये जाने का प्राविधान है। जिन क्षेत्रों मे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक है उनके द्वारा 5 प्रतिशत अंशदान दिये जाने का प्राविधान है।
जनपद आजमगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत आईएमआईएस बेवसाइट के अनुसार जनपद आजमगढ़ में कुल 3779 राजस्व ग्राम तथा 11364 बस्तियाॅ हैं, जिसके अन्तर्गत 68462 हैण्डपम्प अधिष्ठापित हैं। इसी प्रकार अनुरक्षित पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत जल निगम में 23, ग्राम पंचायत में 38, इस प्रकार कुल 61 अनुरक्षित पाइप पेयजल योजनाएं संचालित हैं। कार्यशील योजनाओं मे आंशिक/पूर्ण रूप से संचालित योजनायें सम्मिलित है।