अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए करें केवाईसीः-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए करें केवाईसीः-

आजमगढ़ 07 अक्टूबर– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह द्वारा जनपद की कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तक की समस्त शिक्षण संस्थाओं को यह अवगत कराया गया है कि यदि उनके शिक्षण संस्था में अल्पसंख्यक छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं तो उनके लिए भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की तीन योजनाएं पूर्वदशम, दशमोत्तर तथा मेरिट-कम-मीन्स योजना संचालित है, जिसमें संस्था को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाकर अपनी संस्था का केवाईसी आवेदन करना पड़ता है, जिसके उपरान्त उसकी हार्ड कापी सम्बन्धित शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक/क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से संस्तुति सहित अग्रसारित कराकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करना होता है व कार्यालय से ही लॉगिन आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लिया जाता है। जब तक संस्थाओं द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपनी संस्था का केवाईसी नहीं किया जायेगा, संस्था के छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उनकी संस्था सूचीबद्ध नहीं दिखेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद की कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तक की समस्त सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त सामान्य, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षण संस्थाओं को यह अवगत कराया है कि तत्काल नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाईसी कर अपने छात्र/छात्राओं का पोर्टल पर दी गयी गाइड लाइन के अनुसार आवेदन कराना सुनिश्चित करायें।