आजमगढ़ 15 अक्टूबर– उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिसन के माध्यम से समस्त जनपदों में युवाओं को रोजगार द्य स्व रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बृहद प्रचार-प्रसार के लिये कौशल सतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक तथा एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओ का प्रचार-प्रसार वृहद् स्तर पर किया जा रहा है।एलईडी वैन विभिन्न जनपदों से होते हुए मऊ के रास्ते आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को आजमगढ़ जनपद में प्रवेश किया। एलईडी वैन एवं नुक्कड़ नाटक टीम सिधारी होते हुए विकास भवन आजमगढ़ पहुंची, जहां परियोजना निदेशक द्वारा एलईडी वैन एवं नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, अगले गंतव्य स्थलों भवरनाथ, बिलरियागंज बाजार, जीयनपुर एवं लाटघाट बाजार के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, संयुक्त निदेशक शिक्षु एवं प्रशिक्षु, जिला समन्वयक अशोक कुमार, राजेश सिंह एमआईएस मैनेजर धीरज सिंह, रविन्द्रर यादव, मिन्हाजुद्दीन कौसर, अभिषेक सिंह, संजय राजभर, साकिब अहमद एवं विकास भवन के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











