ब्यूरो रिपोर्ट
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा विकास भवन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्थापित किये गये महिला हेल्प डेस्क का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र के कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी महिला हेल्प डेस्क पर आती है तो रजिस्टर में उस महिला का नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करें एवं महिलाओं की समस्याओं को विनम्रतापूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करंे। इसी के साथ ही साथ सरकार द्वारा महिलाओं की हित में चलायी जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बतायें। प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि स्थापित किये गये हेल्प डेस्क पर टोल फ्री नम्बर को प्रदर्शित करायें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला शक्ति केन्द्र की प्रिती उपाध्याय, जिला बाल संरक्षण इकाई की रिंकी सिंह, विनयकान्त, विजय शंकर त्रिपाठी, वन स्टाप सेन्टर की रंजना मिश्रा सहित यशवन्त मौर्य, अनवर रशीद उपस्थित रहे।