ब्यूरो रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की अनुश्रवण समिति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी, उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद का लक्ष्य शासन द्वारा 65 निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में रू0 13.35 लाख का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसमे कुल 65 जोड़ो को लाभान्वित किया किया जा सकता है। जिसके सापेक्ष खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में 67 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनानतर्गत प्रति जोड़ों पर 51000 व्यय होगी। शादी अनुदान योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी, उन्होने बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद को शादी अनुदान योजनान्तर्गत अनुजाति रू0 13.20 लाख, सामान्य वर्ग रू0 6.60 लाख एवं पिछड़ा वर्ग रू0 6.80 लाख प्राप्त हुआ है। शादी अनुदान योजना हेतु प्रति लाभार्थी पर रू0 20000 देय है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि पीएफएम प्रणाली द्वारा प्राप्त रिस्पांस के अनुसार प्रथम आगत प्रथम पावत के सिद्धान्त पर स्वीकृति की कार्यवाही की जाय एवं समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये गये कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की जिनकी शादी होनी है, उनकों चिन्हित कर उनका आवेदन पत्र आनलाईन करायें एवं सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्बन्धित विकास खण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करायें।
इसी के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह द्वारा योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में प्रकाश डाला गया। अन्त में समस्त उपिस्थत सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक फूलपुर-पवई अरुणकान्त यादव, विधायक प्रतिनिधि सदर शिवमूरत यादव, विधायक प्रतिनिधि सगड़ी संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अतरौलिया पंकज उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य मा0 बलिराम यादव के प्रतिनिधि उमाशंकर यादव, विधान परिषद सदस्य मा0 विजय बहादुर पाठक के प्रतिनिधि हरिश तिवारी, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत/सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) उपस्थित रहे।