आजमगढ़ : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 50 प्रतिशत अंकों की बाध्यता खत्म- साहित्य निकष सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए संचालित भारत सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत रिनीवल (नवीनीकरण) के अन्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं के लिए विगत कक्षा में 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता कोविड-19 के दृष्टिगत शिथिल कर दी गयी है। पूर्व वर्ष तक रिनीवल अर्थात् अगली कक्षा में पुनः आवेदन करने वाले छात्रों के लिए पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता थी, अतः वे सभी छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे रिनीवल में छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र होंगे, पात्रता की शेष शर्ते पूर्वत हैं।
उन्होने जनपद के अल्पसंख्यक वर्ग के सभी ऐसे छात्र/छात्राओं जिनके द्वारा विगत वर्ष भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया गया था, को अवगत कराया है कि वे वर्तमान शैक्षिक सत्र में यदि अध्ययनरत हैं तो वे रिनीवल श्रेणी के अन्तर्गत पिछली कक्षा उत्तीर्ण होने की दशा में आवेदन कर सकते हैं।