अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 01, आजमगढ़ अल्पना के विश्राम कक्ष मे नीलामी समिति की बैठक संपन्न

आजमगढ़ 27 अक्टूबर– जनपद न्यायालय आजमगढ़ की नीलामी समिति की बैठक अध्यक्ष, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 01, आजमगढ़ अल्पना के विश्राम कक्ष मे संपन्न हुईl जिसमे नीलामी समिति के सदस्यगण सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) आजमगढ़, शिवचन्द अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0 3 आजमगढ़ एवं सौरश सक्सेना अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 04 आजमगढ़ उपस्थित रहेl
केन्द्रीय नाजिर जनपद न्यायालय आजमगढ द्वारा यह अवगत कराया गया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को होने वाली 17 दुकानो की नीलामी के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा कोरोना काल को दृष्टि में रखते हुए वित्तीय वर्ष की बीते हुए अवधि के अनुपात में नीलामी की धनराशि को कम करते हुए उक्त 17 दुकानो को नीलाम किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु प्रेषित किया गया है। अत: नीलामी समिति की राय मे माननीय उच्च न्यायालय से उचित दिशा निर्देश प्राप्त होने के पूर्व शेष 17 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाया जाना उचित नहीं होगा। नीलामी समिति द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को होने वाली नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करने की संस्तुति की गई है।