प्रभारी जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय माह अक्टूबर की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़ 29 अक्टूबर– प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय माह अक्टूबर की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, परिवार नियोजन, आशाओं का भुगतान, आयुष ओपीडी, टीबी मरीजों का अंकन आदि बिन्दुओं से विस्तार से समीक्षा की गयी।
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में जहानागंज, परशुरामपुर में डीलवरी के पश्चात लाभार्थियों को भुगतान किये जाने वाली धनराशि में कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त संबंधित एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा मंे मार्टीनगंज, पवई, बिलरियागंज, तहबरपुर, रानी की सराय व लालगंज में फुल इम्युनाइजेशन की खराब प्रगति पाये जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लान बनाकर जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए एएनएम से वार्ता करें।
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की समीक्षा मंे आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अर्बन आजमगढ़ अर्बन, जहानागंज, फूलपुर, ठेकमा में फीडिंग की प्रगति कम पाये जाने एवं आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में जिला महिला अस्पताल, मेंहनगर, ठेकमा, बरदह, हरैया मे लक्ष्य के सापेक्ष कम फीडिंग पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिये कि संबंधित डीपीएम के माध्यम से कम्प्युटर आपरेटर लगाकर जल्द से जल्द फीडिंग पूर्ण करायें।
परिवार नियोजन उपलब्धि की समीक्षा में विकास खण्ड ठेकमा, तहबरपुर, रानी की सराय, मेंहनगर, कोयलसा, जहानागंज, हरैया में एनएसवी (पुरूष नसबन्दी), आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी (काॅपर टी), अन्तरा एवं छाया के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिये।
विकास खण्ड रानी की सराय, बिलरियागंज, फूलपुर में आशाओं के भुगतान समय से न किये जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि आशाओं का भुगतान समय से करें।
आयुष ओपीडी की समीक्षा मे जहानागंज, तहबरपुर, बिलरियागंज, मुहम्मदपुर, रानी की सराय में प्रगति कम पाये जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित एमओआईसी को ओपीडी बढ़ाने हेतु निर्देश दिये।
प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि टीबी के मरीजों का चिन्हांकन करते हुए उनका ईलाज करते हुए उनका अंकन भी कराना सुनिश्चित करंे एवं इसकी मानीटरिंग के लिए समस्त एमओआईसी बैठक भी करें।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, डाॅ0 एके सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 परवेज अख्तर, जिला अस्पताल के एसआईसी डाॅ0 एसकेजी सिंह, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डाॅ0 मंजुला सिंह, डीपीआरओ लालजी दूबे सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।