जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के समस्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन करने की तिथि संशोधित करते हुए दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक के लिए बढ़ायी गयी है।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अपने स्तर से संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए सभी छात्रों का छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन शासन द्वारा निर्धारित संशोधित तिथि 15 दिसम्बर 2020 से पूर्व आवेदन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित संस्था पूर्णतया उत्तरदायी होगी।











