आजमगढ़ 06 नवंबर– आलोक टंडन, अवसंरचना और औद्योगिक विकास आयुक्त, अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा तथा आलोक कुमार अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर 2020 को राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा जनपद सुल्तानपुर से प्रस्थान कर 12ः05 बजे कैम्प आफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पैकेज-06 चैनेज 231+400 (जनपद आजमगढ़) में आगमन होगा। तत्पश्चात 12ः05 बजे से 13ः00 बजे तक एक्सप्रेव के पैकेज 6 का निरीक्षण व पैकेज 5 व 6 के निर्माण कार्याें की समीक्षा की जायेगी। उसके बाद अवसंरचना और औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा तथा अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास 13ः30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेव, पैकेज-06 से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा जनपद गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











