डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की छपे मारी, कुल 26 नमूने संग्रहित किये गए

आजमगढ़ 10 नवंबर– आगामी त्यौहार दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की दो टीमों ने पूरे जनपद में छापा मारकर मद्धेशिया स्वीट हाउस बेलइसा से खोवा, बर्फी काजू स्वीट हाउस बिंद्रा बाजार से खोवा, सिंह किराना बिंद्रा बाजार से बेसन, बजरंग स्वीट्स लालगंज से मेवा लड्डू, बेसन लड्डू, गोसाईगंज से नमकीन, सेवईं, राज किराना स्टोर खपड़ा बाजार से सेवईं, भदुली चैराहे से सोनपापड़ी, निजामाबाद से क्रीम रोल, सिकरौर से लड्डू, फरिहा से पनीर, ठेकमा बाजार से सेवईं, नमकीन एवं दाल, शाहगढ़ से बेसन, लड्डू, सोयाबीन रिफाइन, जहानागंज से ब्लेन्डेड खाद्य तेल, अजमतगढ़ से पनीर, जीयनपुर से किशमिश, मुनक्का के नमूने, इस प्रकार कुल 26 नमूने संग्रहित किये गए।
इसी के साथ ही मिलावटी 70 किलो पनीर जिसकी कीमत कुल रू0 17500, को नष्ट किया गया। साथ ही ठेकमा बाजार से 10850 रुपए की नमकीन एवं रानी की सराय से रू0 27000 का दाल सीज किया।
उपरोक्त खाद्य पदार्थाें की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई नियमित तौर पर आगे भी जारी रहेगी।