बेसलाइन सर्वेक्षण संचालित की जाने की प्रक्रिया में सर्वेक्षण हेतु न्यूनतम 50 सदस्यों की 10-15 की टीम को प्रशिक्षण देकर सर्वेक्षण हेतु तैयार किया जायेगा – जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी

आजमगढ़ 10 नवंबर– जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने अवगत कराया है कि दिनांक 01 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक बेसलाइन सर्वे कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। बेसलाइन सर्वेक्षण हेतु प्राप्त विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार ओडीएफ प्लस के लिए निर्धारित मानकों मुख्यतः ठोस एवं अपशिष्ट प्रबन्धन के दृष्टिगत स्वच्छता की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन/बेसलाइन सर्वेक्षण कराया जाना है। प्रस्तावित बेसलाइन मूल्यांकन में सभी प्रकार की सामुदायिक एवं व्यक्तिगत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की शासकीय योजनायें स्वयं के संसाधनों से तैयार की गयी परिसम्पत्तियों की स्थिति भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये मोबाइल ऐप एसबीएम 2.0 के माध्यम से किया जाना है। सर्वेक्षण के दौरान इन सभी परिसम्पत्तियों की भी जियो टैगिंग भी की जायेगी। सर्वेक्षण कार्य शासनादेश के अनुसार तृतीय चरण में जनपद/विकास खण्ड स्तर पर चयनित स्वच्छाग्रहियों एवं अन्य सर्वेक्षण हेतु नामित, को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमें नामित सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा।
बेसलाइन सर्वेक्षण संचालित की जाने की प्रक्रिया में सर्वेक्षण हेतु न्यूनतम 50 सदस्यों की 10-15 की टीम को प्रशिक्षण देकर सर्वेक्षण हेतु तैयार किया जायेगा। सर्वेक्षण हेतु एक टीम लीडर बनाये जायेंगे।
उक्त निर्देश के क्रम में विकास खण्ड द्वारा चयनित सर्वे टीम को दिनांक 11 नवम्बर 2020 एवं 12 नवम्बर 2020 को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 11 नवम्बर 2020 को 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक विकास खण्ड अहिरौला, अतरौलिया, अजमतगढ़, बिलरियागंज, 12.30 बजे से 2.30 बजे तक विकास खण्ड हरैया, जहानागंज, कोयलसा, लालगंज, 2.30 बजे से 4.30 बजे तक विकास खण्ड महाराजगंज, मार्टिनगंज, मेंहनगर, मिर्जापुर, दिनांक 12 नवम्बर 2020 को 10.30 से 12.30 बजे तक विकास खण्ड मुहम्मदपुर, पल्हना, पल्हनी, पवई, 12.30 से 2.30 बजे तक विकास खण्ड फूलपुर, रानी की सराय, सठियांव, तहबरपुर तथा 2.30 से 4.30 बजे तक विकास खण्ड तरवां व ठेकमा में सर्वेक्षण किया जायेगा।