विश्व मात्सिकी की दिवस के उपलक्ष में विभागीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में किया गया आयोजित

आजमगढ़ 21 नवंबर– विश्व मात्सिकी की दिवस के उपलक्ष में एक विभागीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के मत्स्य पालकों को मत्स्य विभाग की संचालित योजनाएं- प्रधानमंत्री मात्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, मछुआ आवास योजना, मत्स्य जीवी सहकारी समिति के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं मत्स्य पालन के साथ-साथ इंटीग्रेटेड फार्मिंग करने पर बल दिया गया।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शंकर चन्द्र सामंत द्वारा कुल 08 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कराया गया। मछुआ आवास योजना के तहत ग्राम लिलाई के अनुसूचित जाति के 5 लाभार्थियों को आवास के लिए ताला-चाबी का वितरण किया गया। प्रगतिशील मत्स्य पालकों में जनार्दन निषाद ग्राम खरसहन खुर्द, मायाराम ग्राम देहरी एवं रामदवर ग्राम बख,रा को शाल देकर सम्मानित/उत्साहवर्धन किया गया।अंत में उपस्थित सभी लोगों का राजकुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर केवीके प्रभारी डॉ0 केएम सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 आरपी सिंह, सुधाकर डिप्टी मैनेजर दुग्ध विकास विभाग, डीके सिंह उद्यान विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।