समस्त छात्र/छात्राओं को निर्देशित करें कि संशोधन के पश्चात् साक्ष्य सहित आवेदन पत्र सम्बन्धित कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

आजमगढ़ 28 नवंबर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये जा रहे आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग संबंधी त्रुटि को जनपदीय लॉगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उन्होने कहा कि प्रत्येक संस्था स्वयं अवगत होते हुए इस संबंध में छात्र/छात्रा को भी अवगत करा दें कि आधार प्रमाणीकरण हेतु प्रथम 03 अवसर समाप्त होने के उपरान्त पुनः 72 घण्टे के पश्चात् 03 अतिरिक्त अवसर ही मिलेंगे। जनपदीय लॉगिन पर उपलब्ध आप्शन में नवीनीकरण के आवेदन पत्रों में स्पेलिंग की गलती को छात्र/छात्रा द्वारा सही करने पर डाटा जनपदीय अधिकारी अपने लॉगिन से छात्र/छात्राओं द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख सही होने की दशा में साक्ष्य अभिलेख अपलोड करते हुए सत्यापन करेंगे, जिससे कि छात्र/छात्रा के सही नाम से आधार प्रमाणीकरण किया जाना सम्भव हो सके।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से समस्त छात्र/छात्राओं को निर्देशित करें कि संशोधन के पश्चात् साक्ष्य सहित आवेदन पत्र सम्बन्धित कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।