आजमगढ़ : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ आनलाइन ऋण एवं टूलकिट वितरण मेला

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में चतुर्थ आनलाइन ऋण एवं टूलकिट वितरण मेला का आयोजन वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन एवं बैंको के मुख्य प्रबन्धक एवं महा प्रबन्धक उपस्थित थे।
जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी आजमगढ़ में 05 लाभार्थियों, जिनमें वाजिद पुत्र मो0 अजहर को रू0 5.00 लाख बैग निर्माण हेतु तथा अजीत सिंह पुत्र कमलेश सिंह को रू0 10.00 लाख मिनी राइस मिल हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत, रमेश कुमार प्रजापति पुत्र दुबरी राम को एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी सहायता योजनान्तर्गत रू0 10.00 लाख ब्लैक पाटरी हेतु एवं श्रीमती सोनिया उपाध्याय पत्नी शशांक उपाध्याय रू0 25.00 लाख फर्नीचर उद्योग हेतु तथा दिलीप प्रजापति को रू0 15.00 लाख कम्प्यूटर एसेम्बलिंग हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत, इस प्रकार कुल रू0 65.00 लाख का ऋण वितरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत श्रीमती रीता मोदनवाल को हलवाई ट्रेड, श्रीराम जी पुत्र गुलाब चन्द सेठ को सोनार ट्रेड तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत फैजुल हसन पुत्र अब्दुल रसीद, मोहम्मद दानिश पुत्र इफ्तेखार अहमद एवं मोहम्मद असलम पुत्र अंसार अहमद को रेसमी साड़ी ट्रेड हेतु टूलकिट वितरित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक शंकर चन्द्र सामंत, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश यादव, सहायक प्रबन्धक रामनवल चैहान, सहायक प्रबन्धक राजेश कुमार तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।