आजमगढ़ : किसान खुद के0सी0सी0 बनवाने के लिये आनलाईन आवेदन कर सकेंगे- प्रभारी उप कृषि निदेशक

ब्यूरो रिपोर्ट 

 

प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी0) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश है। इसके लिये कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है। किसान खुद के0सी0सी0 बनवाने के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। जिले में 6.91 लाख किसानों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। जिसमें से सिर्फ 66.86 हजार लाभार्थियों के पास ही किसान क्रेडिट कार्ड है। शासन की मंशा है कि इस योजना का लाभ पाने वाले सभी किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो।
प्रभारी उप कृषि निदेशक डा0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल के मुख्य पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड के लिये लिंक उपलब्ध है। किसान द्वारा पोर्टल पर ड्राॅप डाउन में अपने जनपद का चयन कर आधार संख्या अथवा पी0एम0 किसान पंजीकरण संख्या अंकित करने पर के0सी0सी0 के लिये निर्धारित आवेदन-पत्र पर किसान की पी0एम0किसान योजना में उपलब्ध सम्पूर्ण सूचना, बैंक खाता तथा भूमि का विवरण प्रदर्शित हो जायेगा। किसान को खसरे के अनुसार बोई गयी फसलों का विवरण फीड करना होगा। इसके पश्चात पासपोर्ट साईज फोटो की साॅफ्ट काॅपी कम्प्यूटर के माध्यम से आॅनलाईन अपलोड करनी होगी। किसान का सम्पूर्ण विवरण फोटो सहित पोर्टल पर सुरक्षित करने के लिये किसान के पंजीकृत मोबाईल पर ओ0टी0पी0 भेजा जायेगा। ओ0टी0पी0 फीड कर सुरक्षित करते ही डाटा सत्यापन के लिये राजस्व विभाग के तहसील लाॅग-इन पर पहुँच जायेगा। तहसील से किसान के रिकार्ड की जाँच होगी। सत्यापन के बाद किसान का आवेदन बैंक के आई0एफ0एस0सी0 कोड के जरिये सीधे सम्बन्धित बैंक को चला जायेगा, फिर बैंक सम्बन्धित किसान को के0सी0सी0 देंगे।