आजमगढ़ : दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु शिविर का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट 

विकास खण्ड परिसर लालगंज में दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) आदि उपलब्ध कराने हेतु चिन्हीकरण का कार्य भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम, जी0टी0रोड कानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 115 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए। कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा 47 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये एलिम्कों की टीम द्वारा परीक्षण कर ट्राईसाइकिल हेतु 30, बैसाखी हेतु 10, दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर के 05, कान की मशीन 02 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।
जनपद में एलिम्को के टीम के सहयोग से दिनांक 10 दिसम्बर 2020 को विकास खण्ड परिसर ठेकमा, दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को विकास खण्ड परिसर पवई में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, ए0डी0ओ0 शिवानन्द यादव, एलिम्को टीम के डा0 डी0के0दिवाकर, डा0 श्रीकान्त पाण्डेय, रवि कुमार शर्मा, आर0डी0सिंह, पुष्कर वर्मा तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा गठित टीम के डा0 प्रदीप कुमार आर्थो सर्जन, डा0 श्याम कन्हैया सिंह नेत्र सर्जन, डा0 प्रेषक द्विवेदी फिजिशियन, डा0 निर्मला रंजन, ई0एन0टी0सर्जन एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, विरेन्द्र कुमार भाष्कर कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित रहे।