आजमगढ़ : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश में नव नियुक्त नलकूप चालकों के वितरित हुआ नियुक्ति पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट 

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश में नव नियुक्त नलकूप चालकों के नियुक्ति/पदस्थापना पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने आवास कालीदास मार्ग, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया गया।इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा एनआईसी आजमगढ़ के सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा नलकूप खण्ड आजमगढ़ में 35 नव चयनित नलकूप चालकों में से अमर प्रकाश निवासी जीयनपुर आजमगढ़, संजय कुमार सिंह रौनापार, आजमगढ़, कुमार प्रियंका गुप्ता हीरापट्टी आजमगढ़, कुमारी रंजना गुप्ता शाहगढ़ सिधारी एवं नीरज कुमार भीमपुरा बलिया सहित 35 नव चयनित नलकूप चालकों को नियुक्ति/पदस्थापना पत्र वितरित किया गया।
इसी के साथ ही प्रदेश के समस्त जनपदों में 3209 नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति/पदस्थापना पत्र वितरित किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश में 34000 नलकूप हैं। उन्होने नव नियुक्त नलकूप चालकों से कहा कि आप सभी का दायित्व है कि किसानों की आय दोगुनी करने में उनकी सहायता करें एवं किसानों के हित में दिये गये नलकूपों का संचालन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होने बताया कि नलकूपों के माध्यम से 23 लाख हे0 भूमि सिंचित होती है।