प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन बाजीराव खड़े ने संगठन सृजन अभियान के क्रम में अनौरा के कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया भाग

आजमगढ़ 21 दिसम्बर 2020 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन बाजीराव खड़े ने संगठन सृजन अभियान के क्रम में रानी की सराय ब्लॉक के न्याय पंचायत अनौरा के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने किया तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों एआईसीसी सदस्यो, पीसीसी सदस्यों, तथा सभी फ्रंटल संगठनों के नेताओं एवं वरिष्ठ नेताओं, एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता किया और संगठन सृजन अभियान की समीक्षा की। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी विश्व विजय सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मणीन्द्र मिश्र, आजमगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जनमानस कांग्रेस से अपेक्षा रखे हुए है लोग तेजी से कांग्रेस से जुड़ रहे हैं कांग्रेस का मूल उद्देश्य आमजन का सहयोग करना और उनके उत्थान के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन को तैयार किया जाएगा जिन पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसमें शिथिलता अनुशासनहीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में संगठन का ढांचा दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है हम अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर शीघ्र ही गांव स्तर पर घर घर अपनी पहुंच बनाने में सफल होंगे। उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार जिस तरीके से जन विरोधी और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है गरीब कामगार और देश का किसान परेशान है सिर्फ पूजीपतियों के हित में बीजेपी सरकार काम कर रही है। हमें जनता के बीच में जाकर कांग्रेस की नीतियों तो बताना और समझाना होगा और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से आमजन को अवगत कराना होगा। तभी हम देश को बीजेपी के कुचक्र से बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव मुन्नू यादव दिनेश यादव, राजाराम यादव, रविकांत त्रिपाठी निर्मला भारती, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम, विवेक राय, राना खातून, शैलेंद्र सिंह ओंकार सिंह रविशंकर पांडे, अंशुमाली राय, धर्मराज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे