पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती पर समस्त विकास खण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 25 दिसम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती मनाये जाने के अवसर पर समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों को दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे आनलाइन सम्बोधित/उद्बोधन किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण देखने के लिए एलईडी/टीवी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करंे। इस कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता किया जायेगा, जिसमें सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, दुग्ध विकास विभाग शामिल हैं।
इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने ब्लाकों में उक्त कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्डों में 500 किसान एवं उद्यान व पशुपालन से 50-50 कृषक जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कराकर प्रतिभाग करायें एवं साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए कृषकों को बैठने की व्यवस्था भी करायेंगे। उक्त कार्यक्रम का नोडल विभाग कृषि विभाग है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।