संवाददाता- सोनू सेठ
आज़मगढ़ -ग्रामीणो ने मंडलीय खाद एवं रसद विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कोटेंदार के ख़िलाफ़ आयुक्त खाद्य विभाग को ज्ञापन दिया
तहसील लालगंज के चंद्रभान पुर गाँव के ग्रामीणों ने अपने कोटेदार के ऊपर कई आरोप लगाए ग्रामीणों ने बताया कि हमारा कोटेदार मनबढ़,दबंग व्यक्ति है और हमसे जबरन अंगूठा लगाकर 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है 3 महीने से लगातार राशन न मिलने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारा कोटेदार राज देव मिश्रा काफी प्रभावशाली व्यक्ति है इसीलिए इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है अब देखना यह है कि आयुक्त इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं|