जनपद में 20 हॉटस्पॉट को बंद करते हुए समाप्त की गई कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही

जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अनलाॅक-4 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-रामजग के घर के आस पास, बदरका, नपा0प0 आजमगढ, 2-रमाकान्त के घर के आस पास, मुस्तफाबाद, सदर, 3-राय बस्ती, गौरी नरायनपुर, सगड़ी, 4-आशीष श्रीवास्तव के घर के आस पास, बयासी, सदर, 5-लक्ष्मण पाण्डेय के घर के आस पास, दुर्वासा, निजामाबाद, 6-राजाराम के घर के आस पास, फूलेश, माटीनगंज, 7-हसनैन के घर के आस पास, भैसकुर, लालगंज, 8-हवलदार के घर के आस पास, बघौरा इमामपुर, निजामाबाद, 9-पुलिस क्लब, पुलिस लाइन, न0पा0प0 आजमगढ़, 10-स्पोर्ट क्लब, पुलिस लाइन, न0पा0प0 आजमगढ़, 11-राजीव कुमार के घर के आस पास, चकला पहाड़पुर, न0पाप0 आजमगढ़, 12-प्रदीप कुमार के घर के आस पास, सिविल लाइन, न0पा0प0 आजमगढ़, 13-सुरेन्द्र के घर के आस पास, भोर्रामकबूलपुर, सदर, 14-अजय श्रीवास्तव के घर के आस पास, सिधारी, न0पा0प0 आजमगढ़, 15-लालचन्द के घर के आस पास, कोलघाट, सदर, 16-रामहित के घर के आस पास, बेलऊ, माटीनगंज, 17-श्रीनाथ तिवारी के घर के आस पास, रूपाली कालोनी, सदर, 18-मुख्य पुरवा, खराट, मार्टीनगंज, 19-पुलिस अधीक्षक के आवास के आस पास, हरबंश्पुर, न0पा0प0 आजमगढ़, 20-सन्तलाल के घर के आस पास, इदिलपुर, सदर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी।