त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस द्वारा तहसील सदर के सभागार में की गई बैठक

आजमगढ़ 21 जनवरी– आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस द्वारा तहसील सदर के सभागार में बैठक की गयी।
इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट ने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक थानों के अन्तर्गत हल्केवार गाॅव की रिपोर्ट बनायें, जिसमें पंचायत चुनाव में कितने लोग लड़ रहे हैं या कितने लोग लड़ चुके हैं, उनको बुलाकर संबंधित थानों पर मीटिंग करायें। गाॅव में जो भी भूमि/आबादी से संबंधित विवाद चल रहे हैं, उसको राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें एवं उक्त विवादों में जो पक्ष नही मानता है, तो उससे संबंधित लोगों को पाबंद भी करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि 06 माह के अन्दर जो भी 107/116 की जो भी कार्यवाही हुई है, उसको फाॅलो करते हुए आदेश जारी करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही उन्होने पुलिस के अधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने संबंधित क्षेत्रों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील$ जो भी बूथें हैं, उनका चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही अपने-अपने थानों क्षेत्रों में जितने भी असलहे के लाइसेंस धारक हैं, उनकी सूची बना लें, उसमें जो हिस्ट्री शीटर हों या संदिग्ध हों या कोई प्रत्याशी हो उसके असलहे को प्राथमिकता के आधार पर जमा कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही उन्होने आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जहाॅ भी अवैध शराब की सूचना मिलती है, उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ खनन विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि खनन से संबंधित जो भी विवादें हैं, उसको संज्ञान में लाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें एवं जहाॅ पर खनन हो रहा है, अगर वहाॅ पर भी कोई विवाद हो तो उसका भी निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसक ध्यान रखें कि कहीं भी रात्रि के समय खनन न हो। इसी के साथ ही उन्होने एआरटीओ को भी निर्देश दिये कि जो भी ओवर लोडिंग गाड़ियाॅ सड़क पर चल रही हैं, उसका अभियान चलाकर जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर, सीओ सीटी राजेश तिवारी, तहसीलदार, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।