राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद ने विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा की

ब्यूरो रिपोर्ट 

रणवेन्द्र प्रताप सिंह, धुन्नी सिंह, माननीय राज्य मंत्री जी, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद आजमगढ़ का भ्रमण कर धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण , राइस मिलों का निरीक्षण एवं विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा की गयी ।
माननीय मंत्री जी द्वारा खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र बिलरियागंज का औचक निरीक्षण दिनांक 19 जनवरी 2021 को सायं किया गया। मौके पर व्यवस्था पूर्ण पायी गयी । माननीय मंत्री जी द्वारा 08 किसानों से स्वयं उनके मोबाइल पर वार्ता की गयी , जिसमें कृषकों ने बताया कि उन्होंने अपना धान बिलरियागंज केन्द्र पर बेचा है और संस्तुष्ट है ।
माननीय मंत्री द्वारा आज मेसर्स एमएस एग्रो इण्डस्ट्रीज , जिवली ठेकमां , आजमगढ़ का औचक निरीक्षण दल बल के साथ किया गया ।
कुल चार टीमें बनाकर मिल के धान और चावल के स्टाक की गहन जाँच करायी गयी और अभिलेखों का परीक्षण किया गया , जिसमें कोई अनियमितता नहीं पायी गयी । माननीय मंत्री जी द्वारा जाँच में सन्तोष व्यक्त किया गया । तत्पश्चात् माननीय मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस , आजमगढ़ में धान खरीद की समीक्षा की गयी । जनपद आजमगढ़ में संचालित 70 धान क्रय केन्द्रों पर 60000 मी० टन लक्ष्य के सापेक्ष 56609 मी0 टन धान की खरीद 13425 किसानों से किया जाना पाया गया , जो लक्ष्य का 94.35 प्रतिशत है । खरीदे गये धान के सापेक्ष कुल 9078.88 लाख का भुगतान लाभान्वित कृषकों को किया गया है । माननीय मंत्री जी ने चेताया कि धान खरीद शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजना है अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिया जाए और शासन की योजना को सफल बनाया जाए ।
इस अवसर पर राजेश कुमार उपाध्याय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, राजू पटेल जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सुनील कुमार पुष्कर जिला पूर्ति अधिकारी, दिनेश मिश्रा उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज , पुलिस निरीक्षक बरदह एवं एक दर्जन से अधिक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विपणन निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक मौके पर जांच में उपस्थित रहे।