आजादी के जननायक सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी

प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित राहुल सांस्कृत्यायन पार्क के समक्ष आजादी के जननायक सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी। इसके बाद आमजन द्वारा नेता जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। अध्यक्षता चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला व संचालन राणा बलवीर सिंह ने किया।
नेता जी को याद करते हुए सचिव इंजी सुनील यादव ने कहाकि आज के ही दिन 1857में तब के संयुक्त बंगाल उड़ीसा के कटक में जन्मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने इंग्लैंड में जाकर सिविल सर्विस की परीक्षा पास किया लेकिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की धार को तेज करने के लिए सेवा से त्याग पत्र देकर आंदोलन से जुड़ गये। नेता जी का मानना था कि अन्याय करने वाले से ज्यादा दोषी सहने वाला है और उन्होंने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए सशक्त क्रांति को आवश्यक बताया। कालांतर में आजाद हिन्द फौज गठित कर सिन्गापुर से सामांतर सरकार चलायी।
अध्यक्षीय संबोधन में चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला ने कहा कि नेता जी हम सबके प्रेरणास्त्रोत है। प्रखर नेतृत्व के नेतृत्वकर्ता के रूप में सदैव इन्हें याद किया जाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान चाय का वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था की गयी थी।
मंडल अध्यक्ष राणा बलवीर सिंह ने बताया कि प्रयास द्वारा आगामी 24 जनवरी से तीन दिवसीय खिचड़ी भोज का आयोजन 12 बजे दोपहर से नीबी स्थित विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष किया जायेगा। उन्हांने सभी से भोज शामिल होने की अपील किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रणजीत सिंह, आर्शीवाद यादव, जगदीश सिंह, शम्भुदयाल सोनकर, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, डा वीरेन्द्र पाठक, अतुल अंजुम, रंजीत, ओमनरायन श्रीवास्तव, शिवकुमार सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, अवनीश सिंह, सूर्यबली, प्रवेश विश्वकर्मा, चन्द्रकेश यादव, हरिश्चन्द्र, रामू वर्मा आदि मौजूद रहे।