आजमगढ़ : सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रात्र लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें- डीएम

आजमगढ दिनांक 24 जनवरी 2021 — उ0प्र0 दिवस (24-26 जनवरी) 2021 त्रिदिवसीय समारोह का शुुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अवध शिल्प ग्राम शहिद पथ लखनऊ में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में आज उत्तर प्रदेश दिवस समस्त जनपदो में मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी अधिकारियों को आज जो अवसर प्राप्त हुआ उसके माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रात्र लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। आजमगढ़ प्रदेश में निजामाबाद की ब्लैक पाटरी तथा मुबारकपुर की साड़ी के लिए अपना पहचान बना चुका है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक के 05, जिला प्रोबेशन के 05, प्रधानमंत्री आवास के 05 उद्योग विभाग के 05 कृषि विभाग 05, खादीग्रामोद्योग विभाग के 05, सेवायोजन के 05 जिला युवा कल्याण विभाग के 05, श्रम विभाग के 10, डूडा के 05, एवं दुग्ध विकास के 05 इस प्रकार कुल 65 लाभार्थियों को लाभार्थीपरक योजनाओ का स्वकृति पत्र वितरण किया गया।
जिसमें निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अभय राज यादव भाषण में प्रथम ऋितिका सिंह वाद-विवाद में प्रथम गुडिया वर्मा, चित्रकला में प्रथम रागिनी राव, दुग्ध विभाग में गोकुल पुरस्कार शंकर वर्मा 51000/- नन्द बाबा पुरस्कार भोला वर्मा को 21000/- पुरस्कार, युवक मंगल दल लक्षीरामपुर के करमवीर मौर्य को, सलेमपुर के मंगल दल के प्रियांशु यादव को खेल सामग्री किट, प्रधानमंत्री अवास शहरी के अन्तर्गत श्रीमती बेईली, पांचू श्रीमती पुतुल देवी, सेवायोजन में रोजगार मेले के अन्तर्गत कुमारी दिव्या राजभर, श्री वशिष्ठ मौर्या, विकास गौतम, कृषि विभाग में राघुराई राम, चन्द्रबली, देवदत्त राय को कृषि यन्त्र के लिए, श्रम विभाग के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिक शिवशकर तपेश्वर राम प्रमोद कुमार आदि लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश दिवस 2021 के दृष्टिगत डा0 अम्बेड़कर पार्क में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग उद्यान विभाग, जिला पंचायतराज विभाग, स्वास्थ विभाग, राष्ट्रीय अजीविका मिशन, खादीउद्योग विभाग, सेवायोजन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा आमजन मानस में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगायी गयी है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसी के साथ बने हुए शेल्फी प्वाइंट में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेल्फी ली गयी।
जिलाधिकारी द्वारा स्वयं डाॅ0 भीम राम अम्बेड़कार सहायता समूह द्वारा लगायी गयी प्रेरणा एल0ई0डी0 बल्ब के लिए लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गयी। स्वयं सहायता समूह द्वारा बताया गया कि एक एल0ई0डी बल्ब बनाने मे 35 से 40 रूपये लागत आती है एवं इसको 65 रूपये में बेचा जाता है लगभग एक वर्ष में लगभग 5000 एल0ई0डी0 बल्ब की बिक्री की जाती है इस समूह में 12 लोग लगे हुए है, जिलाधिकारी द्वारा इस समूह का उत्साहवर्धन किया इसी के साथ ही एल0ई0डी0 ट्यूब लाईट बनाने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गुरू प्रसाद, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह , जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्ब्रीश कुमार यादव, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 वीके मोहन, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेती सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।