उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु विभाग के बैनर तले कटाई गांव में संविधान चौपाल का आयोजन किया गया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु विभाग के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कटाई के नेतृत्व में पल्हना ब्लाक के कटाई गांव में संविधान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि दलित वर्ग के उत्थान के लिए ही प्रियंका वाड्रा के निर्देशों पर विशेष अभियान चलाया रहा है। इसी को लेकर श्री नरवाल ने चौपाल में मौजूद लोगों से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद प्रदीप नरवाल ने आगे कहा कि भाजपा, सपा, बसपा द्वारा केवल दलितों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन दलितों की सच्ची हितैषी कांग्रेस पार्टी ही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कटाई ने कहा कि इस अभियान के तहत 37 दलित ग्राम अध्यक्ष बनाया गया है। चौपाल में समाज के लोगों की समस्याआें का निदान कराने को मंच मिलेगा और जब तक सभी दलितों को सर्वागीण विकास नहीं हो जाता तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार केवल दलितों को हासिये पर रखकर वर्ग विशेष के उत्थान पर काम कर रहे है, दलितों और पिछड़ों का शोषण चरम पर है जिस पर हम चुप नहीं बैठेंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मोहन सोनकर, प्रदेश महासचिव सीमा भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष एससी विभाग राजबली राम, जिलाध्यक्ष एससी विभाग अशोक कुमार, मऊ जिलाध्यक्ष एससी विभाग विनय गौतम सहित दलित ग्राम अध्यक्ष मौजूद रहे।