*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़ः साइबर जागरूकता अभियान के तहत आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रचार – प्रसार कर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया*
*04.थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़ः साइबर जागरूकता अभियान के तहत आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रचार – प्रसार कर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।*
दिनांक: 05.10.2025 को श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश महोदय द्वारा माह अक्टूबर (National Cyber Security Awareness Month) (NCSAM) मे साइबर जागरूकता माह मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है । जिसके क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी साइबर क्राइम व क्षेत्राधिकारी सदर सहायक नोडल अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन मे आज दिनांक- 05.10.2025 को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधो जैसे डिजीटल अरेस्ट मे फर्जी पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी, साइबर पुलिस अधिकारी बनकर पैसे की मांग करना , मोबाइल फोन मे फर्जी एप्प डाउनलोड कराकर या लिंक पर क्लिक कराकर ठगी करना , गिफ्ट / लाटरी के नाम पर स्कैम, सोशल मीडिया (इस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, स्नैपचैट आदि) पर अन्जान व्यक्तियो / महिलाओ से दोस्ती करना, म्यूल अकाउट, फर्जी मोबाइल नम्बर आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा लाउडहेलर चलाकर तथा पम्पलेट वितरण कर प्रचार – प्रसार करते हुए आमजनमानस को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया ।
साइबर अपराध की घटना हो जाने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने तथा साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी गई ।
*उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी:*
• म0नि0 श्रीमती विभा पाण्डेय थाना साइबर क्राईम, आजमगढ़
• उ0नि0 कलाप कलाधर त्रिपाठी थाना साइबर क्राईम, आजमगढ़
• का0 महिपाल यादव थाना साइबर क्राईम, आजमगढ़
• का0 रामाश्रय यादव थाना साइबर क्राईम, आजमगढ़





