श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को कक्षा-10 या कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा मे प्रवेशित होने पर मिलेगी साईकिल
आजमगढ़ 29 जनवरी– उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया है कि संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को कक्षा-10 या कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा मे प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से साईकिल प्रदान की जायेगी, जिसके क्रम मे जनपद आजमगढ़ मे स्थित सम्मानित साइकिल विक्रेताओं से दिनांक 05 फरवरी 2021 के सायं 5.00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कोटेशन प्राप्त करने हेतु आमत्रित किया जाता है। साइकिल मे घंटी, ताला, कैरियर एवं साइड स्टैण्ड सहित निर्धारित ब्राण्डों जैसे- हरक्युलिस, एटलस, एवन, हीरो माडल की साईकिल के क्रय हेतु रू0 3500 की धनराशि का भुगतान सब्सिडी के रूप में किया जायेगा।