नोडल अधिकारी के0 रविन्द्र नायक द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में जूम एप के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग के कार्याें की समीक्षा की

आजमगढ़ 29 जनवरी– प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी के0 रविन्द्र नायक द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में जूम एप के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग के कार्याें की समीक्षा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों के साथ की गयी।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पंचायत बूढ़नपुर व जहानागंज को निर्देश दिये कि आपके नगर पंचायत में जो नई ग्राम पंचायतें शामिल हुई हैं, उन ग्राम पंचायतों से संबंधित अचल सम्पत्ति रजिस्टर प्राप्त कर लें एवं उन ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उससे जनमानस को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में जितने भी राजस्व ग्राम हैं, उन राजस्व ग्राम में 3, 5 व 6 श्रेणी के जमीन की खतौनी लेकर उसको सत्यापित करा लें एवं जमीनों पर कोई अवैध कब्जा हो तो उसे बेदखली कराने का आदेश जारी कर खाली कराना सुनिश्चित करें।
आगे नोडल अधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर साफ-सफाई करायें। इसी के साथ ही कूड़ों का निस्तारण डम्पिंग ग्राउण्ड में ही करायें। उन्होने कहा कि डम्पिंग ग्राउण्ड में जो भी कूड़े डम्प कराये जा रहे हैं, उनका सेग्रीगेशन का कार्य भी करायें, जब वे कूड़े खाद में बदल जाते हैं तो उनको किसानों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करंे।
नोडल अधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये कि आपके जिन-जिन क्षेत्रों मे जहाॅ-जहाॅ रिक्शा स्टैण्ड एवं लेबर अड्डा हैं, वहाॅ पर ठण्ड के दृष्टिगत अलाव जलाना सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी रिक्शा चालकों का बीमा करायें एवं उनको डूडा विभाग से लोन दिलवाकर आटो रिक्शा भी उपलब्ध कराने में सहयोग करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि ठण्ड में यदि कोई व्यक्ति बाहर सोता हुआ पाया गया तो संबंधित ईओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि ठण्ड के दृष्टिगत रिक्शा चालकों को कम्बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो छुट्टे पशु बाहर घूम रहे हैं, उनको रहने के लिए चिन्हित स्थानों पर सुपूर्द करायें एवं इस कार्य में तेजी लाने के लिए पशुधन प्रसार अधिकारी के साथ बैठक करें एवं जो छुट्टे पशु घूम रहे हैं, उनको रखने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने बछड़े या बैल को छोड़ देते हैं, उन पशुपालकों को पशुओं को खुले में न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें एवं छुट्टे पशुओं को रखने पर प्रति माह प्रति पशु 900 रू0 दिया जायेगा, यह भी बतायें।
इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस का सृजन भी कराना सुनिश्चित करें एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जो भी समूह गठित किये गये हैं, यदि उन समूह संगठनों का बैंक खाता नही खुला है तो उन समूहों का प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, सीवीओ डाॅ0 वीके सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा राधेश्याम, डीईएसटीओ आरडी राम, डीआईओ एनआईसी रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।