मिनी आई0टी0आई0 परीक्षा जनपद के 05 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित

आजमगढ़ 30 जनवरी– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि निदेशक, उ0प्र0 मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग लखनऊ द्वारा संचालित मदरसा मिनी आई0टी0आई0 परीक्षा वर्ष 2019 दिनांक 01 एवं 02 फरवरी 2021 को जनपद के 05 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस बार कोविड-19 के कारण होम-एक्जाम पैटर्न पर यह परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सभी मदरसों की लॉगिन पर उपलब्ध करा दिये गये हैं, जिनके द्वारा उसका प्रिन्ट आउट लेकर सम्बन्धित छात्र/छात्रा को उपलब्ध करा दिया गया है। यदि किसी छात्र/छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं उपलब्ध हुआ है तो वह दिनांक 31 जनवरी 2021 को अपने मदरसे से सम्पर्क करके वह प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। सोमवार 01 फरवरी को प्रातः 9ः00 से 12ः00 बजे तक ट्रेड थ्योरी की परीक्षा है, जबकि 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक सोशल स्टडी का पर्चा है। इसी प्रकार मंगलवार 02 फरवरी को 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक वर्कशॉप, कैल्कुलेशन एण्ड साइंस का पर्चा है, जबकि अपरान्ह 1ः00 बजे से 5ः00 बजे तक इंजीनियरिंग ड्राइंग का पर्चा है। सभी 05 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा कराये जाने हेतु समस्त दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये जा चुके हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद आजमगढ़ के मदरसा मिनी आईटीआई में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि वे निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार अपने-अपने मदरसे में निर्मित परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहुंच कर कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।