आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव व चौरी बेलहा महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज और क्षेत्र का विकास हो सकता है ।इसी को ध्यान में रखकर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह ने इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षालय की नींव रखी । उन्हीं की सोच व सपनो को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । ये दोनों वक्ता शनिवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौरी बेलहा महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक, तरवां ब्लॉक के प्रमुख रहे,स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे । आपको बता दें कि स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रत्येक पुण्यतिथि पर पिछले 5 वर्षों से सीबी एकेडमी व चौरी बेलहा महाविद्यालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय इनामी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से इस आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दिया ।इस पुष्पांजलि समारोह को बतौर मुख्य अतिथि लालगंज के उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र या शिक्षा के विकास का क्षेत्र या फिर खेल के विकास का क्षेत्र ,इस सबके प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उन्होंने इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को समाप्त करने के लिए शिक्षा के विकास के बारे में सोचा था और उसी के तहत इंटर कॉलेज और महाविद्यालय का निरंतर विकास किया । स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह एक इमानदार कर्मठ व्यक्तित्व के व्यक्ति रहे ।आजादी की लड़ाई में जिस समय भारत माता गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी थी उस समय उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजाया था ।इस समारोह को चौरी बेलहा महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह के जीवन काल में वह उनके बहुत करीब रहे और उनकी सोच के अनुरूप उन्होंने उनके सपने को साकार करने के लिए जो संकल्प लिया है वह उसे निरंतर पूरा करने का प्रयास करेंगे ।श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हाकी के विकास के लिए स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह ने एकेडमी बनाने का जो सपना देखा था उसे वह पिछले 6 सालों से उस दिशा में काम कर रहे हैं ।इसी विकास के लिए प्रतिवर्ष इस पिछड़े इलाके में अखिल भारतीय इनामी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा जिसमें देश के कोने कोने से सभी नामी-गिरामी टीमें शिरकत करती रही लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के कारण इस आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से नहीं मिली ,जिस कारण पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया श्री सिंह ने संकल्प जताया और कहा कि स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी । प्रभाकर सिंह ने इस समारोह में आए सभी अतिथियों का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष सिंह ने किया इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके बाद एसडीएम मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी व एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने विद्यालय परिसर में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर पुष्पांजलि समारोह की शुरुआत की । इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसको समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने सराहा । इन मुख्य अतिथियों के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह ने स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कियाइस पुष्पांजलि समारोह में प्रभाकर सिंह , खेल समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू ,अखिलेश सिंह गुड्डू ,प्रवीण सिंह,रामानंद राजभर ,आशीष सिंह ,बेचन सिंह ,कल्पनाथ पासवान विधायक, नगर प्रकाश सिंह, प्राचार्य सतीश चंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सूर्य बली सिंह ,वीर प्रकाश सिंह,देवेंद्र सिंह,अखिलेश मिश्र, राणा सिंह,देवेंद्र कुमार मिश्र, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











