डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एलपीजी सेल्स  के बैनर तले वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आजमगढ़। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एलपीजी सेल्स  के बैनर तले खोजापुर स्थित जे डॉन वास्को स्कूल के प्रांगण में सक्षम-2021 के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे पेट्रोलियम पदार्थ संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण विषयक पर प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।  प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल आजमगढ़ एलपीजी सेल्स में फील्ड आफिसर विशाल पोरवाल, जितेन्द्र बहादुर राय एवं जगदीशपुर इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर हितेन्द्र बहादुर राय मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक रहे सुरेन्द्र नाथ यादव व सौरभ पाण्डेय  ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में प्रथम दिव्यांश पाण्डेय, द्वितीय महक मौर्या तो तीसरे स्थान पर सौरभ यादव को विजयी घोषित किया तो वहीं प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल पोरवाल फील्ड आफिसर इंडियन ऑयल-आजमगढ़ एलपीजी सेल्स जगदीशपुर इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर हितेन्द्र बहादुर राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव ने प्रतिभागियों का इस अवसर पर उत्साहवर्धन किया। साथ ही पीसीआरए के अंतर्गत एलपीजी पंचायत का आयोजन विशाल पोरवाल की अध्यक्षता में  किया गया, जिसमें उनके द्वारा एलपीजी के सही उपयोग एवं बचत के तरीकों के बारे में बताया गया। इसके बाद विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा इसी संदर्भ में आयोजित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अंकिता उपाध्याय, सायमा खान एवं संध्या भारती के द्वारा सुरक्षित किये गए। संचालन रिमझिम तिवारी तथा अंशिका यादव ने किया।