आजमगढ़ : भूगर्भ जल पोर्टल का हुआ शुभारम्भ

आजमगढ़ 31 जनवरी– मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालिदास मार्ग लखनऊ से चेकडैम तथा तालाबों की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल (http://upgwdonline.in) का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गयाl
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा झांसी,प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर व गौतमबुद्ध नगर के लाभार्थियों से बातचीत की गईl
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में उपस्थित आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने बताया कि भूगर्भ जल पोर्टल के माध्यम से वाणिज्यिक/औद्योगिक/ अवसंरचनात्मक/ सामूहिक उपभोक्ता कूप का पंजीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, शिकायत निवारण प्रणाली व वेधन अभिकरणो के पंजीकरण हेतु ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगेl इसी के साथ ही नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से वर्षा जल संचयन,भूगर्भ जल के पुनर्भरण, जलग्रह, संरक्षण तथा पुनः उपयोग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl
इस अवसर पर जिला अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,भूगर्भ जल विभाग के एक्सीएन सुधीर सिंह, जल निगम के एक्सीएन, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, पॉलिटेक्निक इंजीनियर कुलभूषण से उपस्थित रहेl