आजमगढ़ : कबीर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल ने बताया है कि दिनांक 23 फरवरी 2021 (माघ शुक्ल पक्ष एकादशी) से सन्त कबीर जी के महापरिनिर्वाण के अवसर पर दिनांक 23 से 25 फरवरी 2021 तक मगहर जनपद सन्त कबीरनगर में कबीर महोत्सव का आयोजन किये जाने के निर्णय के क्रम में आध्यात्मिक जागरूकता यात्रा, जो सन्त कबीर दास जी के जन्म स्थल लहरतारा वाराणसी से दिनांक 23 फरवरी 2021 से प्रारम्भ कबीर पथ पर चलते हुए सन्त कबीर दास जी के महापरिनिर्वाण स्थल मगहर में पहुचेंगी।
इस परिप्रेक्ष्य में आध्यात्मिक जागरूकता यात्रा/झांकी के दौरान इस जनपद आगमन/यात्रा के दौरान कबीर पथ पर अल्प विराम स्थलों का चयन एवं अल्पविराम स्थलों पर भजन, गायन, उद्बोधन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा अन्य प्रांसगिक कार्यक्रमो की व्यवस्था, यात्रा के रात्रि विश्राम स्थल का चयन, अतिथियों के रात्रि विश्राम एवं रात्रि कालीन आयोजन का प्रबन्ध, जलपान एवं भोजन का प्रबन्ध के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी हैं।
तद्नुसार दिनांक 23 फरवरी 2021 से सन्त कबीर महोत्सव ‘‘आध्यात्मिक जागरूकता यात्रा’’/झांकी के जनपद आगमन/यात्रा के दौरान उपरोक्तानुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आजमगढ़ को एतद्द्वारा तात्कालिक प्रभाव से प्रभारी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को समन्वयक अधिकारी नामित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए निर्दिष्ट बिन्दुओं पर सम्बन्धित/ उत्तरदायी अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर अपने प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में शासन की अपेक्षानुसार उक्त कबीर महोत्सव/आध्यात्मिक जागरूकता यात्रा के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।