विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा के निर्देश पर जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के परिसर एवं सिविल लाइन चैराहा पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पंजीकृत कलाकर मुन्नालाल यादव के निर्देशन में भोजपुरी लोक समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैंसर से बचाव के उपाय व लक्षण, नशा से बचने, गुटखा, तम्बाकु, शराब आदि से कैंसर फैलने के बारे में आमजन मानस को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रायः कम पढ़ी-लिखी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं मासिक धर्म में कपड़े का प्रयोग करती हैं, इसके स्थान पर नैपकीन पैड का प्रयोग करने पर जोर दिया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि महिलाओं में ब्रेस्ट और गर्भाशय का कैंसर ज्यादातर गन्दगी के कारण होता है, महिलाओं में ल्यूकोरिया एवं इंफेक्शन को छुपाते-छुपाते कैंसर को दावत दे देती हैं। इसलिए महिलाएं साफ-सफाई पर ध्यान दें और महिला व पुरूष के शरीर में कहीं पर गिल्टी, घाव हो या यौन रोग हो तो छिपायें नही, प्रत्येक पीएचसी/सीएचसी पर जाॅच, दवा व ईलाज मुफ्त है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्र, नोडल अधिकारी एनसीडी डाॅ0 एके सिंह, आईएमए अध्यक्ष डाॅ0 डीपी राय, एडिशनल सीएमओ डॉ0 संजय कुमार, प्रभारी प्रचार-प्रसार मनीष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











