आजमगढ़ : छात्र/छात्राओं का खाता तत्काल आधार सीडेड करायें- जिला समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा अग्रसारित करते समय कतिपय छात्रों के नाम के सम्मुख As pef PFMS कालम में Beneficiary Created based on account, but UID is invalid प्रदर्शित हो रहा है। ऐसे छात्रों का खाता आधार सीडेड नहीं है।
उक्त के सम्बन्ध में उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि संस्था अपने स्तर अध्ययनरत से छात्र/छात्राओं का खाता तत्काल आधार सीडेड करायें, खाता से आधार सीडेड न होने की स्थिति यदि छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/ शुल्कप्रतिपूर्ति से वंचित होते हैं तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र/संस्था की होगी ।