संवाददाता-राघवेन्द्र ओझा, गाज़ीपुर
गाजीपुर में पिछले 4 दिनों से नए सरकारी अस्पताल के लिए चल रहा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि पुराण जिला अस्पताल शहर के मध्य से तोड़कर शहर के एक छोर गोरा बाजार इलाके में चला गया है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब चूंकि शासन के निर्देश पर गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज भी खुल रहा है तो 120 बेड का नया जिला चिकित्सालय का प्रस्ताव शासन से आने की सूचना मिलने पर लोगों का प्रतिनिधिमंडल जनपद के उच्चाधिकारियों और नेताओं से मिला और उसके बाद पुराने जिला चिकित्सालय जिसमें की महिला चिकित्सालय भी आजकल चलता है, उसकी खाली पड़ी जमीन पर 120 बेड के सरकारी चिकित्सालय के लिए लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला अधिकारी को पत्र सौंपा है।
इस मामले में समाजसेवी शम्मी सिंह अबू फकर खान और केमिस्ट & ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर को हम लोंगो ने शहर के मध्य खाली पड़े पुराने अस्पताल की जमीन पर ही नया अस्पताल बनवाने का पत्रक सौपा जिसमे हजारों लोंगो ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपनी सहमति जताई है।