आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों हेतु घी एवं स्किम्ड मिल्क पाऊडर वितरण कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारम्भ
बाल विकास परियोजना रानी की सराय आजमगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों हेतु घी एवं स्किम्ड मिल्क पाऊडर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र कोटवां, आजमगढ़ में किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों हेतु घी एवं स्किम्ड पाऊडर की आपूर्ति पीसीडीएफ द्वारा जनपद आजमगढ़ में किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या के निर्देशन में बाल विकास परियोजना अधिकारी रानी की सराय द्वारा घी एवं स्किम्ड मिल्क पाऊडर ब्लाक मिशन मैनेजर को हस्तगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा सभी केन्द्रों पर वितरण किया जायेगा। इसी के साथ जनपद आजमगढ़ में प्राप्त 5588 स्टेडियोमीटर एवं 5196 वजन मशीन से बच्चों का वनज एवं लम्बाई ली जायेगी। अभियान चलाकर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन किया जायेगा। अतिकुपोषित और दुबले बच्चों का चिन्हिकरण होगा, जिन्हें एनआरसी, पीएचसी, सीएचसी से सन्दर्भित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त अगले दिन मैप्ड स्वयं सहायता समूह को निर्दिष्ट मात्रा में घी/स्किम्ड मिल्क पाऊडर प्राप्त कराया जायेगा। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस सामग्री को प्राप्त करने के उपरान्त उसी दिन अथवा अगले दिन सम्बन्धित आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्राप्त करायेगी। स्वयं सहायता समूह आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सामग्री प्राप्त कराने हेतु बीएमएम व अपने हस्ताक्षर से एक संयुक्त रूट चार्ट तैयार कर जारी करें तथा सामग्री वितरण में सुविधा रहे। आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा दुग्ध/घी प्राप्त करने के उपरान्त अगले दिवस के अन्दर समस्त लाभार्थियों में वितरण कराते हुये फोटोग्राफ भी लिया जायेगा एवं वितरण का विवरण भी पंजिका में अंकित किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि निदेशालय के निर्देश के क्रम में 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली 2086 किशोरियों (स्कीम फार एडोलेसेन्ट गल्र्स) को त्रैमासिक की दर से प्रति लाभार्थी 450 ग्राम घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, गर्भवती/धात्री महिलाओं को त्रैमासिक की दर से प्रति लाभार्थी 450 ग्राम घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, 6 माह से 3 वर्ष के 188687 बच्चों को त्रैमासिक की दर से प्रति लाभार्थी 450 ग्राम घी, 400 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, 3 वर्ष से 6 वर्ष के 109207 बच्चों को त्रैमासिक की दर से प्रति लाभार्थी 400 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा अतिकुपोषित 6893 लाभार्थी बच्चों को त्रैमासिक की दर से प्रति लाभार्थी 900 ग्राम घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रानी की सराय कृष्ण कुमार सिंह, खण्ड विकस अधिकारी ऋषिपाल सिंह, बीएमएम, महिला एवं गर्भवती, धात्री, बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाॅ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।