ग्रामीण महिला समूह की सदस्यों को रिजर्व बैंक के एजीएम ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया संबोधित

मार्टिनगंज के बेलवाना गांव में समस्त ग्रामीण महिला समूह की सदस्यों को रिजर्व बैंक के एजीएम जगदीश भट्ट जी द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया गया एवं उन्होने समस्त ग्रामीण महिलाओं को ऋण से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि समूह की महिलाओं को समय से ऋण लेना और उसकी समय से चुनौती हेतु जागरूकता पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य है। बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि समस्त ग्रामीण महिलाओं एवं समूहों के बीच होशियार बने, समझदार बने एवं जिम्मेदार बने।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चंद्र सामंत, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, ग्रामीण बैंक के जिला बैंक समन्वयक राजीव मिश्र एवं एफएलसीसी तमसा के इंचार्ज भोलाराम तथा मार्टिनगंज यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद प्रकाश उपस्थित रहे।