ब्यूरो- गोण्डा
गोंडा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित प्रांतीय रक्षक दल आज उपेक्षा का शिकार होकर भुखमरी का शिकार हो चुका है। मनकापुर कस्बे में दल के जवानों ने व्यवस्था के विरोध में श्रमदानएवं भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की हालत नहीं सुधार सकी जिससे उपेक्षा के शिकार होकर बेबसी के आंसू बहा रहे हैं। दल के जवानों न ड्यूटी मिलती है ना वेतन भत्ते का भुगतान जिससे जवान बेहद परेशान हैं|