कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को बांटे गए उपकरण

आजमगढ़ 15 फरवरी– विकास खण्ड मुख्यालय पल्हनी़ आजमगढ़ में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कुल 35 ट्राईसाइकिल, 04 व्हील चेयर, 02 कान की मशीन, 20 बैसाखी का वितरण जे0पी0सिंह, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा वितरण किया गया।
उपनिदेशक द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजन बहुत प्रतिभाशाली होते हैं, उनके अन्दर आत्म विश्वास की कोई कमी नहीं होती है। दिव्यांगजन जो लक्ष्य निर्धारित करते हैं उसे पा लेते हैं। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एवं अपने कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कर सके इसके लिए पात्रतानुसार उपकरण उपलब्ध कराती है, जिससे उनका उपयोग करते हुए वे अपने लक्ष्य को सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकें। सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगजनों के आने-जाने के लिए रैंम्प का निर्माण एवं दिव्यांग शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है।
दिव्यांगजनों के हिर्ताथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद आजमगढ़ में गत वर्ष 5071 और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1939 नवीन दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गयी है। विगत तीन वर्षो के अन्तर्गत लगभग तीन हजार दिव्यांगजनों को कृत्रिमअंग उपकरण प्रदान किये गयें हैं। सरकार की यह मंशा है कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान/पेंशन, तथा कृत्रिम अंग उपकरण योजना के अन्तर्गत कोई पात्र वंचित न रहें।
इस अवसर पर वितरण अमित कुमार ग्रा0वि0अ0 (समाज कल्याण), अरविन्द कुमार ए0डी0ओ, आई0एस0बी0 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, दुर्गा सिंह, संजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।