मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकताओं के साथ की गयी बैठक
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पल्हना मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में धिराजपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रमाकांत मिश्र प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, पल्हना एवं जिला पंचायत वार्ड प्रभारी व विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेंद्र नाथ यादव मौजूद रहे। संचालन मंडल महामंत्री कविंद्र प्रताप सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए रमाकांत मिश्र ने कहाकि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने गांव के विकास के लिए कटिबद्ध है। हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है। देश का वास्तविक विकास तभी होगा जब पंचायतों का विकास होगा। हमारी सिद्धांत व संकल्पना तभी पूर्ण होगी जब देश की पंचायत समृद्ध होगी। जिसका परिणाम रहा कि पूरे देश में भाजपा का परचर लहरा रहा है। कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने क्षेत्र के लोगों को देकर उन्हे लाभान्वित कराने का काम करें।
आगे श्री मिश्र ने कहाकि भाजपा हर गांवों में अपने आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को उतारेगी। पार्टी पूरी ताकत से प्रत्याशी के साथ खड़ी होगी। हम सब पूरे समाज को अपने साथ जोड़ेंगे। जनता भाजपा सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट है। बस हम सब को घर-घर संपर्क करना है। हम योजनाबद्ध ढंग से चुनाव लड़ेंगे तो हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे।.
विशिष्ठ अतिथि डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के लाखों लोगों की छत पक्की हो गई है। गांव के अंदर पक्की सड़क जा रही है। पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। किसान क्रेडिट कार्ड से लाखों किसानों ने लाभ उठाया है। आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ उठाया है। भाजपा की सरकार हर तरह की योजना लागू कर रही है, जो देश की जनता के लिए आवश्यक है। इस बार पंचायत चुनाव में मात्र कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी लड़ेगी।
बैठक में मनीष सिंह, कृपाशंकर, जयदीप श्रीवास्तव, हवलदार सिंह, कविन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, रामा साव, नगीना यादव, जगंबहादुर चौहान, राकेश चौहान, दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।