राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेन्ट डे-नाईट का आयोजन 15  को 

आजमगढ़।  जिला वालीबाल एसोसिएशन की बैठक शनिवार को योगेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मड़या स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेन्ट डे-नाईट का आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए योगेन्द्र यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेन्ट डे-नाईट का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में आगामी 15 मार्च 2021 को आयोजित किया जा रहा है। उक्त राज्य स्तरीय टूर्नामेन्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, पूर्वात्तर रेलवे वाराणसी, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, साईं रायबरेली, नेहरू क्लब आजमगढ़, ककरहटा आजमगढ़, कुशीनगर, बौरीडीह आदि टीमें प्रतिभाग करेंगी।
श्री यादव ने आगे बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देने, युवाओं को खेल से जोड़ने तथा वालीबाल के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। खेल समाज को जोड़ने का काम करता है।
बैठक का संचालन कर रहे संरक्षक बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि जिला वालीबाल एसोसिएशन द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराने का फैसला स्वागत योग्य है, हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण व सर्वांगीण विकास के लिए खेल एक सरल माध्यम है, जिसके द्वारा अपनी प्रतिभाओं को विश्व पटल पर ले जाया जा सकता है।
बैठक में प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, अलीमुद्दीन अहमद, जयनाथ यादव, विजय कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, राशिद, जय सिंह, राम अवध यादव आदि मौजूद रहे।