आजमगढ़। सपा कार्यालय पर महान संत रविदास जी की जयंती व आजादी के योद्धा चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बनाई गयी। चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि सन्त रविदास समाज सुधारक थे। उन्होंने कर्मकाण्ड और अन्धविश्वासों के सम्बन्ध में तार्किक बातों से मानवतावादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। दुनिया के तमाम देशों में उनके अनुयायी हैं। उनकी वाणी मृदुभाषी व स्तुति योग्य होती थी। उन्होनंे कहा कि आज के दौर में सन्त व मठाधीश अप्रियवाणी बोलकर समाज में नफरत व घृणा पैदा करने का काम कर रहे हैं।
सगड़ी से सपा के पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के महान योद्धाओं में थे। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दिया।
अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दुर्गविजय राम ने सन्त रविदास को युग पुरूष बताया और कहा कि जब भक्तिकाल चरमसीमा पर था उस समय उन्होंने मानव-मानव एक समान का सन्देश दिया था।
चीनी मिल घोसी के उपसभापति रामआसरे राय ने कहा कि आवश्यकता है कि महापुरूषों के जीवनी से सीखकर केन्द्र व प्रदेश की जनविरोधी किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, राजेश यादव, राजाराम सोनकर, नरेन्द्र कन्नौजिया, अजीत कुमार राव, जगदीश प्रसाद, हंसराज यादव, रामआसरे चैहान, प्रदीप यादव, राजेश सरोज, प्रेमा यादव, बबिता चैहान, रागिनी सिंह, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, द्रौपदी पाण्डेय, माया, सुनीता उपाध्याय, शशिकला सिंह, दुर्गेश यादव, दीपक यादव, अर्पित श्रीवास्तव, निशान्त राय, मेराज अहमद, अमित यादव, लालजीत, लालू, संतलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











