प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2021-22 जिला योजना समिति की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़ 08 मार्च– मा0 मंत्री, गन्ना एवं चीनी उद्योग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2021-22 जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021-22 हेतु कृषि विभाग के लिए 32.00 लाख, गन्ना विभाग के लिए 145.23 लाख, लघु एवं सीमांत कृषक सहायता हेतु 934 लाख, पशुपालन हेतु 200.71 लाख, दुग्ध विभाग हेतु 152.17 लाख, सहकारिता विभाग हेतु 550 लाख, वन विभाग हेतु 1199.17 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 3313.52 लाख, मनरेगा हेतु 28850.48 लाख, सामुदायिक विकास कार्यक्रम हेतु 198.26 लाख, निजी लघु सिंचाई हेतु 273 लाख, राजकीय लघु सिंचाई हेतु 70.43 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा हेतु 10.65 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग हेतु 1.00 लाख, सड़क एवं पुल में 13437.78 लाख, पर्यावरण हेतु 2.00 लाख, पर्यटन हेतु 270.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा हेतु 2266.35 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 15.70 लाख, प्राविधिक शिक्षा हेतु 458.39 लाख, प्रादेशिक विकास दल हेतु 148.43 लाख, खेलकूद हेतु 100.00 लाख, एलोपैथिक हेतु 3340.56 लाख, परिवार कल्याण हेतु 860.00 लाख, होम्योपैथिक हेतु 28.00 लाख, आयुर्वेदिक हेतु 126.28 लाख, यूनानी हेतु 75.31 लाख, पुल्ड आवास हेतु 2376.71 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 8215.20 लाख, नगरीय पेयजल सम्पूर्ति हेतु 327.67 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु 1645.90 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण हेतु 1027.58 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण हेतु 123.33 लाख, समाज कल्याण (सामान्य जाति) हेतु 1129.60 लाख, सेवायोजन विभाग हेतु 1.46 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण हेतु 733 लाख, समाज कल्याण हेतु 6693.06 लाख, दिव्यांग सशक्तीकरण हेतु 2233.10 लाख एवं महिला कल्याण अधिकारी हेतु 500.00 लाख प्रस्तावित व्यय बताया गया, जो वर्ष 2021-22 में खर्च किया जायेगा। इस प्रकार कुल विभिन्न विभागों हेतु 82066.04 लाख रू0 के प्रस्तावित व्यय को जिला योजना समिति की बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण द्वारा सदन की अनुमति से पास कर दिया गया।
इसी के साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, उसका लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को दिलाना सुनिश्चित करें।
आजमगढ़ में पार्क के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि तमसा नदी के किनारे एवं सिधारी के पास ठण्डी सड़क के निकट पार्क बनाये जा रहे हैं।
मा0 प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि आजमगढ़ में आम जनमानस को घूमने एवं व्यायाम करने व अच्छे विचारों का माहौल बनाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्डों में जगह का चिन्हांकन कर 10-10 ओपेन जिम बनवायें। इसी के साथ ही नगर पालिका आजमगढ़ क्षेत्र के शहीद कुंवर सिंह स्मारक पार्क में भी ओपेन जिम आम जनमानस के लिए जल्द से जल्द खुलवायें। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ में एयर स्ट्रीप शुरू होने वाला है। साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द ही किया जायेगा। इसी के साथ ही आजमगढ़ में आजमगढ़ विश्वविद्यालय बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रभारी मंत्री जी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी एक स्थान का विकास करने के लिए पर्यटन से संबंधित एक कार्ययोजना वर्ष 2020-21 में जल्द से जल्द बनाकर उपलब्ध करायें, जिसको इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कर दिया जाए।
इसी के साथ ही जल निगम के एक्सीयन ने बताया कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 300 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया है।
आगे जिलाधिकारी ने बताया कि 800 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर लगाया जाना है, जिसको 2 से 3 चरण में पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर दुर्गा यादव, मा0 विधायक अतरौलिया संग्राम सिंह, मा0 विधायक निजामाबाद आलमबदी, मा0 विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, अन्य जन प्रतिनिधि सहित जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।