लखनऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के अवैध निर्माण पर एलडीए का चला बुल्डोजर
लखनऊ। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के राजधानी स्थित अवैध निर्माण पर शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पीला पंजे ने हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल को भारी फोर्स की उपस्थिति में तोड़ दिया।
जिलाधिकारी (डीएम) एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनाई गई सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ दी गई। यह पूरी इमारत करीब पांच वर्ग फीट में बनाई गई है।
अभियंताओं ने बताया चौथी मंजिल मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी। वहीं डीएम ने बताया कि यह इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई है। पहले भी नोटिस दी जा चुकी है लेकिन न तो कंपलेक्स स्वामी ने समान नीति के तहत पालन किया और न ही अवैध निर्माण को खुद तोड़ा। इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की है।
डीएम ने बताया कि पहले दुकानें तोड़ी जाएंगी फिर साइड के दीवारें गिराईं जाएंगी। अंत में छत का नंबर आएगा। सुबह के समय हजरतगंज में चहल- पहल कम होती है और पूरी बाजार भी बंद रहती है, इसलिए सुबह के समय से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उनके मुताबिक राजधानी में ऐसी बनाई गई भू- माफियाओं की अवैध इमारतें चरणबद्ध तरीके से तोड़ी जाएंगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











