कृषक आय दोगुनी किये जाने हेतु किसान पाठशाला का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 08 मार्च– कोविड-19 की परिस्थितियों में कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु मिषन शक्ति अन्तर्गत प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठशाला-4.0) अन्तर्गत एन0आई0सी0 आजमगढ़ के साथ साथ जनपद की चयनित ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2020-21 में पाठषालाओं का संचालन प्रशिक्षित विभागीय एवं संवर्गीय ट्रेनरों द्वारा प्राथमिक पाठशाला/सार्वजनिक भवन पर अपरान्ह् 01ः30 बजे से 03ः30 बजे तक जनपद की कृल 209 ग्राम पंचायतों में सफल संचालन किया गया। इस आयोजन में 567 पुरूषों के साथ 14003 महिला कृषकों की सहभागिता रही।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषक आय दोगुनी किये जाने हेतु किसान पाठशाला प्रथम दिवस में मा0 कृषि मंत्री उ0प्र0 शासन, प्रदेश के उच्चाधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग (सजीव प्रसारण) के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वास्तविक रूप से उपयोग, मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु शस्य विधियॉ (गर्मी की जुताई, मेड़ बन्दी आदि) हरी खाद, वर्मी नेडप, जैव उर्वरकों का उपयोग, जैविक खेती/प्राकृतिक खेती/जीरो बजट खेती/यौगिक खेती/स्वतः जैविक खेती-सिद्वान्त, जैविक/प्राकृतिक उत्पादन हेतु आवश्यक फार्मूलेशन्स तैयार करना, उत्पादन विधियॉ, प्रमाणीकरण, जैविक उत्पादों का विपणन एवं रबी/जायद फसल प्रबन्धन तथा सब्जियों की खेती, पोस्ट हारवेस्ट मैनेजमेन्ट एवं पराली प्रबन्धन, जायद फसलोत्पादन एवं सब्जी उत्पादन, कृषक उत्पादक संगठन/कृषक उत्पादक कम्पनी- एफ0पी0ओ0 क्या है, गठन प्रक्रिया, संचालन एवं इससे होने वाले इत्यादि पर तकनीकी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर एस0के0 सिंह संयुक्त कृषि निदेशक आजमगढ मण्डल, डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, सुधीर कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी, एवं डा0सी0एल0 शर्मा, विकास कुमार पाण्डेय, डा0 रामकेवल यादव, प्रदीप कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।